बंधु बुद्धदेव और भाई नरेन्द्र

अंतर बताओ तो जानें !

सत्या सागर ने‍ कोशिश की है, आप भी कुछ कोशिश करें। तलाशें करें कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बंधु बुद्धदेव भट्टाचार्य और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भाई नरेन्‍द्र मोदी कितने पास, कितने दूर हैं।
03buddha NarendraModi
पार्टी के वफादार कारकुन पार्टी के वफादार कारकुन
रहन सहन का तरीका आम रहन सहन का तरीका आम
नन्‍दीग्राम में नरसंहार के लिए कुख्‍यात नरोदा पाटिया में नरसंहार के लिए कुख्‍यात
कैडर-पुलिस-माफिया की मदद से राज्य की शासन व्‍यवस्‍था चलाते कैडर-पुलिस-माफिया की मदद से राज्य की शासन व्‍यवस्‍था चलाते
भारतीय पूंजीपति के दुलारे भारतीय पूंजीपति के दुलारे
वैश्विक पूंजीपति के दुलारे वैश्विक पूंजीपति के दुलारे
'सेज' के चैम्पियन 'सेज' के चैम्पियन
लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते
इनके पार्टी कार्यकर्ता 'शत्रु' खेमे की महिलाओं के साथ बलात्‍कार कर सबक सिखाते हैं इनके पार्टी कार्यकर्ता 'शत्रु' खेमे की महिलाओं के साथ बलात्‍कार कर सबक सिखाते हैं
इनके पार्टी कार्यकर्ता विरोध करने वाले सीधे साधे निहत्‍थे लोगों का खून करते हैं इनके पार्टी कार्यकर्ता विरोध करने वाले सीधे साधे निहत्‍थे लोगों का खून करते हैं
इनके पार्टी कार्यकर्ता मीडिया को धमकाते हैं इनके पार्टी कार्यकर्ता मीडिया को धमकाते हैं
यह महाश्‍य ' आंख के बदले आंख' लेने के सिद्धांत पर यकीन रखते हैं यह महाश्‍य ' आंख के बदले आंख' लेने के सिद्धांत पर यकीन रखते हैं
विरोधियों को यह महाश्‍य माओवादी, आतंकवादी और कट्टरपंथी का नाम देते हैं विरोधियों को यह महाश्‍य माओवादी, आतंकवादी और कट्टरपंथी का नाम देते हैं
नैतिक रूप से दिवालिया नैतिक रूप से दिवालिया
और इसके बावजूद भी चुनाव दर चुनाव जीतते हैं ! और इसके बावजूद भी चुनाव दर चुनाव जीतते हैं !
इस भद्रलोक के पास अमरीका का 'मल्‍टीपल एंट्री वीजा' है ! इस महाश्‍य के पास अमरीका का 'मल्‍टीपल एंट्री वीजा' नहीं है !

टिप्पणियाँ

Avinash Das ने कहा…
बढिया। मस्‍त।
Dr Prabhat Tandon ने कहा…
यह शाय्द सत्ता की हनक है या दिमागी पागलपन जिसके गुरुर मे राजनेता आम इन्सान को कीडे-मकोडे की तरह देखते हैं ।
Batangad ने कहा…
बहुत बढ़िया तुलना की है। देखिए इनकी जयकार करने वालों को कब सद्बबुद्धि आती है।
http://www.batangad.blogspot.com/

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चक दे मुस्लिम इंडिया

नहीं रहना नारद के साथ, बाहर करें

इमाम-ए-हिन्द हैं राम