पेट में दाना नहीं, खाली है थाली (Flood in Bihar-4)
तैरने वाला समाज डूब रहा है। बिहार के बाढ़ में फँसे मुसीबतज़दा लोगों को हम सबसे मदद की दरकार है। उनकी आँखें हमसे सवाल कर रही हैं- क्या हमें जीने का हक नहीं है। क्या हम जिंदा नहीं रह पाएँगे। कोशिश की जाए तो बूँद-बूँद से सागर बन जाता है। हम इनकी मदद के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करने की कोशिश करें। अपने लिए जीए तो क्या जीए...
ढेर सारी संस्थाएँ, ढेर सारे लोग मदद के लिए आगे आए हैं। वे मदद कर रहे हैं। कई मदद करना चाहते हैं, पर वे समझ नहीं पा रहे हैं, कैसे मदद की जाए। मैं यहाँ कुछ गैर सरकारी प्रयासों के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर रहा हूँ। आपका जिस संगठन, संस्था या शख्स से दिल भरे या जिस पर सहज यकीन हो, उसके जरिए मदद की कोशिश कीजिए। (इस बीच खबर है कि कटिहार में थामस बांध टूट गया है जिससे करीब 50 हजार लोग बाढ़ से घिर गए हैं। ऊपर का चित्र हिन्दुस्तान से साभार।)
रेडक्रास को चाहिए फेमिली पैक
रेड क्रास सोसायटी, बिहार ने लोगों से फेमिली पैक देने की अपील की है। रेडक्रास के मुताबिक ऐसे
करीब 50 से 60 हजार पैक की तुरंत जरूरत है ताकि लोगों को अपनी जिंदगी शुरू करने में मदद मिले। एक फेमिली पैक में जो सामान माँगे गए हैं-
5/4 मीटर की तारपोलीन की शीट
एक धोती/ लुंगी और एक साड़ी
दो मच्छरदानी
एक ओढ़ने की चादर
एक तौलिया
20 बर्तन का एक किचेन सेट
सामान भेजने का पता
रेड क्रास भवन, उत्तरी गांधी मैदान, पटना
इसके बारे में जिनसे आप सम्पर्क कर सकते हैं-
कर्नल वीके सिंह – 9334102385
कंट्रोल रूम का नम्बर- 0612- 2234869
मोहम्मद शहाबुद्दीन, नरेश राम, युगल किशोर- 9431012794/ 9334172767
हिन्दुस्तान हेल्प लाइन
‘हिन्दुस्तान’ का हेल्पलाइन पिछले कई दिनों से चल रहा है। इस हेल्पलाइन ने बड़ी तादाद में बिहार और बिहार से बाहर रहने वाले लोगों की मदद की है। यह हेल्पलाइन सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक काम कर रहा है। अगर आप अपने किसी की खोज खबर चाहते हैं या किसी और तरह की मदद तो आप हिन्दुस्तान हेल्पलाइन से सम्पर्क कर सकते हैं।
फोन नम्बर है-0612- 2225892 और 09204060740
ई मेल है- floodhelpdesk@hindustantimes.com
एचटी मीडिया राहत शिविर
एचटी मीडया ने बाढ़ पीडि़तों हाल पहुँचाने के बाद अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अब राहत शिविर शुरू किया है। सुपौल के बाबूजन उच्च विद्यालय में लगे इस शिविर बड़ी तादाद में खाने-पीने और दूसरी मदद मुहैया करायी जा रही है। अगर आप शिविर में किसी तरह का मदद देना चाहते हैं तो ‘हिन्दुस्तान हेल्पलाइन’ के जरिए सम्पर्क साध सकते हैं।
इमारत शरिया, पटना
(http://www.imaratshariah.org)
पता है- इमारत शरिया, फुलवारी शरीफ, पटना- 801505
फोन नम्बर 0612- 2555668, 2555014, 2555351.
फैक्स- 0612- 2555280
इदारा शरिया, पटना
नाजिम आला, इदारा शरिया, अशोक राजपथ पटना-6
फोन नम्बर- 0933 402 4022, 0930 451 4097
जमियत उलमा ए हिन्द
पता- जेनरल सेक्रेटरी, जमियत उलमा ए हिन्द, बिहार-झारखंड
मदनी मुसाफिरखाना, पटना जंक्शन, पटना-01
फोन नम्बर- 0612-2219525, 0943 100 9514
ग्रासरूट इंडिया ट्रस्ट/ लेबर लीग फाउंडेशन/ सेवा
Mr. H. Arjjumend, Executive Director, Grassroots India Trust, 1st Floor, Royal Apartment, J-68 A. F. Enclave, Okhla, New Delhi – 110 025,Tel: +91-9868993710
E-mail: grassrootsindiatrust@gmail.com, trust@grassroots.org.in
Website: www.grassroots.org.in, www.grassrootsglobal.net
गूँज की अपील
गूँज (www.goonj.info), सालों से आपदा में फँसे लोगों की मदद कर रहा है। गूँज ने बिहार के बाढ़ पीडि़तों की मदद की अपील की है। अपील के मुताबिक आप कई तरह से मदद कर सकते हैं- सामान मुहैया कराकर, राहत भेजने और बॅंटवाने में मदद दे कर और आर्थिक सहायता देकर।
गूँज से आप इन जरियों से सम्पर्क साध सकते हैं-
दिल्ली में
Delhi-J-93, Sarita Vihar, New Delhi- 76 Tel.- 011-26972351,41401216
e-mail- goonjinfo@gmail.com, anshugoonj24@gmail.com
मुम्बई में
Mr. Rohit Singh Tel.- 9322381600, e-mail- rohitgoonj1@gmail.com
चेन्नई में
Ms. Padma Tel.- 9842665320, e-mail- padmagoonj@gmail.com
अगर आप लखनऊ या आसपास हैं
आप अगर लखनऊ में रहते हैं या कहीं आसपास और आप बाढ़ पीडि़तों की मदद करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। लखनऊ के डीआईजी और एसएसपी की पहल पर स्थानीय नागरिक और व्यापारी बिहार के लोगों की राहत इकट्ठा कर रहे हैं। राहत पहली खेप के रूप में तीन ट्रक खाने की सामग्री कल ही हमने भेजी है। अगर आप अपनी ओर से कोई मदद करना चाहते हैं तो लखनऊ के एसएसपी दफ्तर या फिर ‘ढाई आखर’ को ई मेल (dhaiakhar@gmail.com) करें।
अगर आप अमरीका में हैं
American Federation of Muslims of Indian Origin (AFMI): http://www.afmi.org/
AFMI, 29008 W. 8 Mile Rd. Farmington, MI-48302,
Tel # 248 442 2364 fax #248 476 8926 afmi11@aol.com
Association of Indian Muslims of America (AIM): http://www.aimamerica.org/
"Bihar Flood Relief Fund"
Association of Indian Muslims of America
PO Box 10654, Silver Spring, MD 20914.
टिप्पणियाँ