एक गुजारिश गाजा की तरफ से (Ek Guzaarish Gaza ki Taraf se)

मेरा यक़ीन है कि मैं सर्वशक्तिमान ख़ुदा की इच्छा के मुताबिक काम कर रहा हू। यहूदियों के ख़िलाफ़ अपनी हिफाज़त करके मैं ख़ुदा के तरफ से लड़ रहा हू: अडोल्फ़ हिटलर, 1924

हज़ार गैर यहूदी जिंदगियाँ एक यहूदी के नाखून के बराबर भी नहीं हैं: दोव लिओर, किरयात अरबा के रब्बी

हम फिलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ और भी भयानक हौलोकास्ट करेंगे: मातन विनी, इसराइल का उप रक्षामंत्री, 1 मार्च 2008


गाजा का दम घुट रहा है। हिटलर के होलोकास्ट के शिकार रह चुके यहूदियों के राष्ट्र का रक्षा मंत्री ख़ुद होलोकास्ट की धमकी दे रहा है। अमेरिका कहता है: हम इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार की हिमायत करते हैं।

दुनिया के अख़बारों के लिए, समाचार तंत्र के लिए गाजा की मौतें ख़बर नहीं हैं। भारत के अखबारों के पन्ने पलट जाइए, इस्राइली हमले की ख़बर खोजने पर मिलेंगी।

एक मुल्क डूब रहा है। एक पूरी कौम का गला घोंटा जा रहा है। हमारी सरकार हमलावर राज्य के साथ रिश्ते सुधार रही है। दुनिया के सारे लोकतंत्र खामोश देख रहे हैं। या नहीं देख रहे हैं।

हम सब भी चुप हैं। फिलिस्तीन कभी था हमारे लिए, अब नहीं है।

यह अपील है। अपनी आवाज़ फिलिस्तीन के लिए उठाने, इस्राइली हमला बंद करने के माँग की आवाज़ उठाने की अपील।

क्या हम गाजा पट्टी के ब्लॉगरों की दुनिया से अपने तार जोड़ सकते है? क्या हर ब्लॉग अगले एक हफ़्ते तक रोज़ाना गाजा के हक में कुछ न कुछ छाप नहीं सकता?

यह अपील है सबा के ब्लॉग पर कि आप सब अपने ब्लॉग पर गाजा पर हमले के ख़िलाफ़ विरोध ज़ाहिर करने को रिबन लगाएं।
अपूर्वानन्द
मुकुल शर्मा

खुर्शीद अनवर
अविनाश
जावेद अख्तर
मिनल झा
पूर्वा भारद्वाज
विनोद कुमार वीनू
नासिरूद्दीन

gaza_black_ribbon

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय मुसलमानों का अलगाव (Alienation Of Indian Muslims)

चक दे मुस्लिम इंडिया

इमाम-ए-हिन्द हैं राम