सुनिए, जब फागुन रंग झमकते हों

अब सुनिए नजीर अकबराबादी (Nazir Akbarabadi) की शायरी ' जब फागुन रंग झमकते हों...'।  होली के मौके पर मैंने नजीर अकबराबादी की दो रचनाएँ पेश की थीं। जिसमें एक थी, 'जब फागुन रंग झमकते हों, तब देख बहारें होली की...' (Jab fagun rang Jhamakte hon tab dekh bahare Holi ki) । युनूस भाई की गुजारिश थी कि इसे सुना कैसे जाए। तब ही मुझे याद आया कि मेरे एक दोस्‍त मोहिब ने इसे कभी अपने ब्‍लॉग पर कई और गीतों के साथ पेश किया था। मैंने मोहिब से इसे भेजने की गुजारिश की और चंद घंटे बाद मेरे पास इस गीत की फाइल मौजूद थी। यह गीत मुजफ्फर अली द्वारा तैयार एलबम 'हुस्‍न ए जाना' का हिस्‍सा है। इसे आवाज दी है, छाया गांगुली ने। अगर किसी दोस्‍त के पास यह गीत किसी और गायक या गायिका की आवाज में हो तो भेजने की तकलीफ करेंगे। फिलहाल इसे साभार यहाँ आप सबके लिए पेश कर रहा हूँ। तो प्‍ले क्लिक कीजिए और फागुन की मस्‍ती में डूब जाइये।

 

इन्‍हें भी देखें

'जब फागुन रंग झमकते हों, तब देख बहारें होली की...'

कहते हैं तुमको ईद मुबारक हो जानेमन

टिप्पणियाँ

PD ने कहा…
mere paas bhi ye geet hai magar sune kaafi din ho gaye hain so main soch raha tha ki ye Abida Parveen dvaaraa gaya hua hai..
vaise aapke paas ye geet jis aavaaz me hai, mere pas bhi bilkul vahi copy hai.. :)
Yunus Khan ने कहा…
भाई मुझे उम्‍मीद नहीं थी कि मेरी ये चाहत पूरी होगी, हज़ार हज़ार शुक्रिया । इसे यहां से चुपचाप चुरा लिया जायेगा अपने संग्रह के लिए । छायाजी ने गाया है इसे । हम छायाजी के साथ काम कर चुके हैं और उनकी आवाज़ के पुराने शैदाई हैं ।
Ek ziddi dhun ने कहा…
वाह-वाह, मैंने अपने ब्लॉग पर होली पर हुसैन का बनाया चित्र और नजील की पंक्तियाँ दी थीं. आपने इन्हे सुना ही दिया. मैं अपने ब्लॉग में ये जानकारी जोड़ दे रहा हूँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चक दे मुस्लिम इंडिया

इमाम-ए-हिन्द हैं राम

आंख बंद! दिमाग बंद!! सवाल कोई नहीं!!!